उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकारपुर में प्रार्थना सभा में कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य राजकुमार श्योराण, समस्त अध्यापक
गण व विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाते हुए राष्ट्रगीत
की पृष्ठभूमि, लेखक, रचना का समय व महत्व आदि के विषय में जाना। इसके पश्चात सभी ने
मिलकर एक साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गया।
कार्यक्रम के पश्चात गजेंद्र, सुरेश कुमारी, सुदीप, राममेहर व राजेश आदि अध्यापकों
के नेतृत्व में शुक्रवार काे कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने अग्रोहा शक्तिपीठ व काजला धाम का
शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान सबसे पहले अग्रोहा शक्तिपीठ में मंदिर, गुफा, रामेश्वर
हनुमान मंदिर एवं शक्तिपीठ का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को अग्रोहा
शक्तिपीठ के प्राचीन धार्मिक महत्व की जानकारी दी गई। इसके पश्चात प्रवीण बंसल एबीआरसी
के नेतृत्व में अग्रोहा शक्तिपीठ में छात्र-छात्राओं ने भोजन ग्रहण किया। अंत में छात्र-छात्राओं
को काजला धाम में हनुमान मंदिर व हवन कुंड आदि का भ्रमण कराया गया। सभी छात्र-छात्राओं
ने इस शैक्षणिक भ्रमण का अत्यंत आनंद उठाया।