हिसार : ऑनलाइन रजिस्ट्री के नाम पर लोगों से लूट, लोग हुए परेशान : राजेन्द्र सोरखी

Share

घोषित एक भी योजना सही ढंग से सिरे नहीं चढ़ पा रही है। सरकार वाहावाही तो लेना चाह

रही है परंतु लचर सिस्टम की वजह से लोग पहले से भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।

पार्टी के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने शुक्रवार काे कहा कि हाल में ऑनलाइन रजिस्ट्री

सिस्टम लागू किया गया है जो प्रदेश वासियों के लिये सरदर्द बन गया है। इससे पहले लक्ष्मी

लाडो योजना लागू की गई। भाजपा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना और ऑनलाइन रजिस्ट्री का झूठा

गुणगान करने में लगी हुई है। सरकार की नई नीतियां लोगों को लाभान्वित करने की बजाये

पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं। जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी

योजना के नाम पर गरीब लोगों का मजाक उड़ाया जा रहा है।

ऑनलाइन रजिस्ट्री के नाम पर लोगों

से पैसे लूटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री से जुड़े काम जो पहले 10 और

70 रुपये में हो जाते थे, राजस्व विभाग अब ऑनलाइन के नाम पर 500 और 1500 रुपये लेकर

कमेरे वर्ग की कमर तोड़ रहा है। जहां पहले हर तहसील में रोजाना 40-50 रजिस्ट्रियां

हो जाती थी, अब इक्का-दुक्का पर आ गई हैं। सरकार द्वारा सरेआम की जा रही लूट से जनता

में भारी रोष है। लोग पहले जैसी स्थिति करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार जनता

की परेशानियों को दूर करने के लिये कड़े कदम उठाये अन्यथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

जनता की आवाज बनकर सडक़ों पर उतर कर सरकार की हर जन विरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करते

रहेंगे।