दरभंगा: जन सुराज प्रत्याशी ने नगर थानाध्यक्ष पर लगाए पक्षपात के आरोप, जांच के आदेश

Share

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच 83-दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व डीजी आर.के. मिश्रा ने नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पर पक्षपातपूर्ण आचरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष स्थानीय विधायक के प्रभाव में कार्य कर रहे हैं और निष्पक्षता से कानून-व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 नवंबर को आर.के. मिश्रा अपने प्रचार अभियान के दौरान शिवाजी नगर क्षेत्र में पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ मकानों पर राजनीतिक बैनर और पोस्टर लगाए जाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। मिश्रा के अनुसार, उन्होंने इस मामले की तस्वीरें खींचीं, जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों से उनका विवाद हुआ। इस दौरान एक व्यक्ति को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।

मिश्रा का कहना है कि इसके बावजूद पुलिस ने आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 192/25, दिनांक 06.11.25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला भादंवि की विभिन्न धाराओं और सार्वजनिक संपत्ति अपवित्रण अधिनियम 1951 की धारा 127(ए) के तहत दर्ज हुआ है।

इस संबंध में दरभंगा एसएसपी ने नगर थानाध्यक्ष के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) दरभंगा को सौंपा है। एसएसपी का कहना है कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद जन सुराज प्रत्याशी आर.के. मिश्रा ने बुधवार को नगर थाना परिसर में शांतिपूर्ण धरना दिया। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन निष्पक्ष चुनाव और प्रशासनिक पारदर्शिता की मांग के लिए है।