नोएडा के शॉप्रिक्स मॉल में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों में पाया काबू

Share

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 5 नवंबर की रात को फायर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल के प्रथम तल पर स्थित इलेक्ट्रिकल की दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मॉल में जिस समय आग लगी थी, वहां पर काफी लोग मौजूद थे। आग के चलते मॉल में भगदड़ मच गई।