नगीना क्षेत्राधिकारी अजंनी कुमार ने बताया कि नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सराय निवासी दिलशाद के घर पर 4 नवंबर काे चाेरी की घटना हुई थी। चाेर घर से जेवरात तथा लगभग 70 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हाे गए थे। पुलिस ने चाेराें की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस की टीमाें काे लगाया था। आज 6 नवंबर को भाेर लगभग 3:30 बजे कुशालपुर मठेरी रोड पर नगीना थाना पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय आ रहे एक ई-रिक्शा को रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हाे गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान साजिद उर्फ बतला पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला सराय मीर और नसीम उर्फ कुल्फी पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी मोहल्ला लोहारी सराय के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से बड़ी संख्या में चोरी के जेवरात, नकदी और तमंचा बरामद किया गया है।
————–