कार्यक्रम को संबोधित करते हुएगीता कोड़ा ने कहा कि घाटशिला की जनता अब ठहराव से ऊब चुकी है। रात में भी यहां के लोग जागकर बदलाव की राह तय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भविष्य को बदलने का संकल्प लिया है। यहां की जनता बाबूलाल सोरेन को विधायक बनाकर कमल के फूूल खिलाएगी।
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में सड़क, पानी, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दे आज भी अधूरे हैं। भ्रष्टाचार और प्रशासनिक ठहराव ने पूरे सिस्टम को जकड़ लिया है। भाजपा ही वह पार्टी है जो स्थिर, जवाबदेह और विकासोन्मुख शासन देने में सक्षम है। गीता कोड़ा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि घाटशिला में विकास की नई रोशनी जल सके।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीण महिलाएं और युवाओं की भागीदारी रही। सभा स्थल पर कमल खिलाओ, विकास लाओ के नारों से माहौल गूंज उठा।