बाजार खाला थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने रविवार को बताया कि युवक की पहचान उड़ीसा के अनाथ आश्रम में रहने वाला अभिराम (18) के रूप में हुई है। उसे अपने माता-पिता और परिजन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। युवक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। नींद में होने की वजह से वह सोने के लिए जगह ढूंढ रहा था। लेकिन आसपास मंडरा रहे कुत्तों से बचने के लिए वह टंकी पर चढ़ गया। फिलहाल पुलिस ने युवक को आरपीएफ काे सुपुर्द कर उसके घर के बारे में जानकारी जुटा रही है।