घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार बाईक संख्या जेएच15एडी2333 पर सवार व्यक्ति कोठिया से देवघर की तरफ काफी तेज रफ्तार में जा रहा था, इसी दौरान मृतका बाईक की चपेट में आ गई। मृतका अपने घर से सड़क के दूसरे किनारे पर किसी काम से जा रही थी। बताया जाता है कि बाईक सवार नशे में था, घटना के बाद वह अपनी बाईक मौके पर छोड़ फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और बाईक को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलते ही बाईक सवार पर मामला दर्ज किया जाएगा।