में आर्य भट्ट मॉडल स्कूल आर्य नगर के खिलाड़ी बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। विकास
डिफेंस स्कूल में हुई प्रतियोगिताओं में आर्य भट्ट मॉडल स्कूल आर्य नगर की खो-खो टीम
के लड़को ने प्रथम स्थान और लड़कियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल की कैरम टीम
खिलाड़ियों में भी लड़कों ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। इसी प्रकार 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता
में चिराग और शतरंज प्रतियोगिता में देव ने दूसरा स्थान हासिल किया। योगा में अवनि,
अंजलि, मानवी का जिले में चयन हुआ। स्कूल के निदेशक अजय कुमार, प्रिंसिपल सुनीता कुमारी
व स्टाफ के सदस्यों ने बच्चों की सराहना की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य
भी मौजूद रहे।
तीन दिवसीय 31वां अखण्ड पाठ कबीर सत्संग
भवन में होगा
हिसार। सतगुरु प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में जगतगुरु आचार्य श्री गरीबदास महाराज
की वाणी का 31वां अखंड पाठ 3 नवंबर को पाठ प्रकाश के साथ कबीर सत्संग भवन
महावीर कॉलोनी गली नं. 35 महात्मा ज्योतिबा फुले मार्ग में होगा। यह जानकारी देते हुए कबीर सत्संग भवन के संस्थापक
एवं संचालक संत शिवदास ने बताया कि 4 नवंबर को मध्य का भोग व सायंकाल संध्या
आरती व सत्संग प्रवचन होगा।
पांच नवंबर को अखंड पाठ की पूर्णाहुति भोग होगा
इसके साथ ही प्रवचन, सत्संग व भंडारा आयोजित किया जाएगा। संत शिव दास ने सभी धर्म प्रेमियों
से अनुरोध किया कि वे सत्संग, प्रवचन व गरीबदास जी महाराज की वाणी का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
में समस्त संगत के सहयोग से किया जाएगा।