विधानसभा चुनाव : मतदान माइक्रो ऑब्जर्वरों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Share

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है। इस कार्यक्रम में ऑब्जर्वर्स को उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखने, निर्वाचन संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में त्वरित रिपोर्टिंग के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की तैयारी, मतदाता सूची, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के उपयोग तथा सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताया और निर्वाचन के दिन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं कुशलता से करने का विश्वास दिलाया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सहित कटिहार, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा एवं बलरामपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने भाग लिया।