मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि बिहार को लूटने का काम कांग्रेस और लालू राबड़ी ने किया ,कांग्रेस और लालू राबड़ी के राज्य में बिहार को कुछ नहीं मिला, सिर्फ उनके शासनकाल में परिवारवाद को बढ़ावा मिला ,लालू राबड़ी के राज में बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी थी, चारों ओर लूट खसोट अपहरण फिरौती नरसंहार जैसी घटनाएं आम हो गई थी ,इससे मुक्ति दिलाने के लिए नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार बनाकर बिहार में कानून व्यवस्था लागू किया भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगाया, बिहार राज्य में लोग घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे, लेकिन आज बेटियां साइकिल से बेधड़क सड़क पर जा रही है, आज अपराधी जेल के सलाखों के अंदर भेजे जा रहे हैं। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर आज अपराधियों को बिल में छुपने पर विवश कर दिया गया है।
उन्होने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री बिहार को बड़ी-बड़ी सौगातें दिए हैं, जिसमें 20 बंदे भारत ट्रेन बिहार में चलाई जा रही है, बिहार में डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार इतनी तेज कर दी है कि विपक्षी हताश हो गये है, वह पथ विचलित होकर तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आरक्षण देकर सरकार बहुत बड़ी काम की, आज आरक्षण का देंन है कि सभी नौकरियों में लड़कियां बाजी मार रही है, 125 यूनिट बिजली फ्री, किसान निधि योजना उज्ज्वला योजना महिला सम्मान योजना महिला उद्यमी योजना को चलाकर महिला और युवाओं को रोजगार देने का काम डबल इंजन की सरकार में कल कारखाने लगाने का काम शुरू हो चुका है। बिहार के युवक और दूसरे देशों में काम करने नहीं जाएंगे।,भारत आत्मनिर्भर देश बन चुका है बिहार को आत्मनिर्भर डबल इंजन की सरकार बनायेगी।
उन्होने कहा कि देवनगरी उत्तराखंड से आया हूं आप सबका आशीर्वाद मैं भाजपा प्रत्याशी कृष्णानंद पासवान को देना चाह रहा हूं। मुझे भरोसा है,कि आप सभी लोग विकास के गति को रोकने नहीं देंगे, विकास के गति को तेज करने के लिए डबल इंजन की सरकार को भारी मतों से विजयी बनाएंगे, वहीं बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि लालू राबड़ी के राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके थे, उसे पर लगाम लगाने के लिए एनडीए सरकार अथक प्रयास की और उसके प्रयास से आज बिहार में शांति व्यवस्था कायम है।यह मौकापरस्त गठबंधन है,जो महालठबंधन बन गया है ,रोज-रोज उसमें कुछ ना कुछ होती रह रही है,राजद और कांग्रेस सिर्फ स्वार्थ की गठबंधन है ,कब टूट जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। वही प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान ने उपस्थित सभी जनता से हाथ जोड़कर विनती किया और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की, उन्होंने कहा कि हरसिद्धि विधानसभा में मैं सड़क का जाल बिछा दिया हूं कहीं भी कच्ची सड़क देखने को नहीं मिलेगी, कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की