उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी ईवीएम खराब होने को लेकर मंचों पर नाचने लगते हैं और अब प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। राहुल गांधी के पास अब बोलने और करने के लिए कुछ नहीं बचा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आईएनडीआई एलाइंस को पूरे देश ने पूरी तरह से नकार दिया है और कांग्रेस की ना नीति है, न नियत है और ना हीं नेतृत्व है।
मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी को अभी किसी चीज से मतलब नहीं है बस वोट से मतलब है। यदि आप कहोगे कि नरेंद्र मोदी जी मंच पर नाच कर दिखाओ तब हम वोट देंगे, तो वो मंच पर नाचने लगेंगे। बिहार की जनता का वोट हासिल करने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।