समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन 31 को

Share

उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, यह न केवल किसी की जिंदगी बचाता है, बल्कि हमें भी स्वस्थ रखता है। इसलिए हर किसी को रक्तदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते कि इससे उनकी सेहत पर असर पड़ेगा या खून की कमी हो जाएगी, जबकि यह पूरी तरह गलत धारणा है। उपायुक्त ने बताया कि रक्तदान करने के बाद शरीर में कुछ ही समय में रक्त की पुनः आपूर्ति हो जाती है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।

नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि कई बार ब्लड बैंक में रक्त की कमी से मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी जिलावासी आगे आकर रक्तदान करें और मानवता के इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।