जानकारी के अनुसार पोंची पंचायत के गउरा गांव के बाली यादव का पुत्र पंकज यादव (14) सोमवार को छठ पूजा में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गांव के छठ घाट पर गया था। इसके बाद से वह लापता हो गया था। उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। छठ घाट से पंकज के चचेरे जीजा पांकी थाना क्षेत्र के तितलांगी गांव के रमेश यादव के साथ निकला था।
दो वर्ष पूर्व बाली यादव के भाई अर्जुन यादव की पुत्री का विवाह रमेश यादव के साथ हुआ था, लेकिन रमेश अपनी पत्नी को नहीं रखना चाहता था। तीन माह पहले इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने मामले को लेकर पंचायत भी करायी गई थी। उसके बाद से अर्जुन की पुत्री मायके में ही रह रही थी। गांव में ही रिश्तेदारी होने के कारण रमेश यादव आना-जाना करता था। परिजनों के अनुसार छठ के दिन सोमवार को रमेश यादव आया था और पंकज को अपने साथ ले गया था।
थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है। आरोपित को थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को परिजनों ने मामले में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें रमेश यादव पर अपहरण की आशंका जतायी गयी थी। मामले को जल्द स्पष्ट कर दिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।