जयंती पर्व का शुभारंभ अलसुबह चार बजे बजे मंगल आरती के साथ हुआ। इसके बाद सुबह 7:45 बजे नियमित आरती और 11:30 बजे नारायण भोग आरती संपन्न हुई। दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सायं 5:45 बजे महाआरती और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें जलाराम महिला सत्संग मंडल की विशेष सहभागिता रही। सुबह जयंती के अवसर पर परंपरानुसार प्रभात फेरी भी निकाली गई। यह प्रभात फेरी सुबह पांच बजे गुजराती समाज भवन से प्रारंभ होकर घड़ी चौक, सिहावा चौक होते हुए पुनः समाज भवन पहुंची। आयोजन में समाज के सभी सदस्य, भक्तगण और श्रद्धालु शामिल हुए।