उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

Share

उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता, स्वच्छता और सामूहिक सहयोग का संदेश देता है। वहीं उपायुक्त ऋतुराज ने भी छठ पर्व को श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया। उन्होंने स्थानीय राजा तालाब घाट पर पहुंचकर उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है, जो प्रकृति, सूर्य देव एवं जल तत्व के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। महापर्व के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने सभी छठ पूजा समितियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिलेवासियों के सहयोग से यह पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिले के सभी प्रमुख घाटों पर पर्याप्त दण्डाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

सभी घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम निर्माण, डेंजर ज़ोन की पहचान, विद्युत व्यवस्था, पहुंच मार्गों की मरम्मत तथा प्रमुख घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई थी।

इधर जिले के झुमरीतिलैया, जयनगर, मरकच्चो, चंदवारा, डोमचांच, सतगावां सहित अन्य इलाकों में भी छठ पर्व के अंतिम दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य देने विभिन्न घाटों और तालाबों के पास हजारों की संख्या में व्रती और श्रद्धालु जुटे। हर जगह आकर्षक साज सज्जा और लाइटिंग की व्यवस्था की गयी थी।