घोडे़ पर सवार होकर बैठक में पहुंचे जिला पार्षद, ग्रामीणों ने चुनाव में किया था भेंट

Share

सोमवार को जिला विकास भवन में जिला परिषद की बैठक में वार्ड 10 से पार्षद राजेश डागर अनोखे ढंग से पहुंचे। इस बारे में राजेश डागर ने बताया कि एक समय था, जब घोड़ों की संख्या करोड़ों में थी, लेकिन आज स्थिति विपरित हो चुकी है और यह संख्या बेहद ही कम रह गई है, जोकि चिंता का विषय है।

डागर ने बैठक के दौरान भी कहा कि आज घोड़ों की प्रजाति लुप्त होती जा रही है और सरकार को जागरुकता के लिए आगे आना चाहिए। पार्षद का घोड़े पर मीटिंग में पहुंचना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा और लोगों ने उनका सचिवालय में स्वागत किया। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान घोड़ा गांव वालों ने सम्मान में भेंट किया था।