मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर यतीन्द्रनाथ दास काे जयंती पर याद करते हुए लिखा अंग्रेज़ी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ 63 दिनों तक अनशन कर लाहौर जेल में बलिदान कर देने वाले महान क्रांतिकारी यतीन्द्रनाथ दास ‘जतिन दा’ जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। मां भारती के वीर सपूत जतिन दा का अदम्य साहस, त्याग और देशभक्ति संपूर्ण राष्ट्र को प्रेरित करता रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ. यादव ने बाबा वीर बंदा सिंह बहादुर काे जयंती पर नमन करते हुए कहा अद्वितीय साहस एवं अटल विश्वास से मातृभूमि व धर्म की रक्षा के लिए समर्पित बाबा वीर बंदा सिंह बहादुर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। मानवता को समर्पित उच्च आदर्शों से परिपूर्ण उनका जीवन हमें न्याय और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।