रायपुर : मुख्यमंत्री  साय आज कोरबा और जशपुर जिले के दौरे पर

Share

कोरबा के बाद मुख्यमंत्री जशपुर जिले के दुलदुला पहुंचेंगे, जहां 04:25 से 05:25 बजे तक छठ घाट पर चल रहे छठ महापर्व में सम्मिलित होकर सूर्य उपासना करेंगे और श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे। संध्या 06:15 बजे मुख्यमंत्री का निज निवास बगिया, कांसाबेल आगमन निर्धारित है, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। यह सम्पूर्ण दौरा धार्मिक आस्था, क्षेत्रीय विकास और जनसम्पर्क को समर्पित रहेगा।