कोसोवो में सियासी गतिरोध गहराया, संसद में प्रधानमंत्री अल्बिन कुर्टी का विश्वास मत विफल

Share

प्रिस्टिना, 26 अक्टूबर । कोसोवो की संसद रविवार को नए प्रधानमंत्री के रूप में अल्बिन कुर्टी को चुनने में विफल रही, जिससे देश में राजनीतिक गतिरोध और गहराने के साथ-साथ त्वरित (स्नैप) चुनाव की संभावना बढ़ गई है।

वेटेवेन्दोस्ये पार्टी के नेता और कार्यवाहक प्रधानमंत्री कुर्टी को 120 सदस्यीय संसद में केवल 56 मत मिले, जो सरकार गठन के लिए आवश्यक बहुमत से पांच वोट कम थे। विपक्षी दलों, डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोसोवो (पीडीके), डेमोक्रेटिक लीग ऑफ कोसोवो (एलडीके) और एलायंस फॉर द फ्यूचर ऑफ कोसोवो (एएके), ने कुर्टी के पक्ष में मतदान करने से इनकार कर दिया।

अब यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति अगले कदम के रूप में दूसरे या तीसरे स्थान पर रही पार्टी को सरकार बनाने का अवसर देंगे या नहीं। हालांकि, दोनों दलों ने संकेत दिए हैं कि वे नई चुनाव प्रक्रिया को ही समाधान मानते हैं।

विपक्ष ने कुर्टी पर पश्चिमी सहयोगियों के साथ रिश्तों की कमजोर होती कूटनीति और देश के उत्तरी हिस्से में सर्ब अल्पसंख्यकों के साथ तनावपूर्ण हालात के प्रबंधन को लेकर तीखी आलोचना की है।

कुर्टी वामपंथी और अल्बानियाई राष्ट्रवादी विचारधारा के नेता माने जाते हैं। वह 2021 में सत्ता में आए थे, जब उनकी पार्टी वेटेवेन्दोस्ये ने 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल कर सात सीटों के बहुमत के साथ सरकार बनाई थी।

यूरोप के सबसे नए देश के रूप में कोसोवो ने 2008 में सर्बिया से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यह स्वतंत्रता अमेरिका और नाटो के समर्थन से 1999 में सर्बियाई बलों पर 78 दिन तक चले बमबारी अभियान के बाद संभव हुई थी।

माना जा रहा है कि अगर राजनीतिक गतिरोध जारी रहा, तो राष्ट्रपति को संविधानिक रूप से संसद भंग कर त्वरित चुनाव की घोषणा करनी पड़ सकती है।