सुशीला कार्की कैबिनेट में दो नए मंत्री शामिल हुए, विवाद के बाद दो नाम हटाये गए

Share

आज शपथ लेने वालों में डॉ. सुधा गौतम और बबलू गुप्ता हैं। डॉ. गौतम को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि गुप्ता को युवा तथा खेलकूद मंत्रालय दिया गया है।

प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने आज सुबह चार लोगों के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति के पास भेजी थी। इनमें श्रम तथा रोजगार मंत्रालय के लिए सिफारिश किए गए खगेन्द्र सुनार और संस्कृति तथा पर्यटन मंत्रालय के लिए गणपति लाल श्रेष्ठ का नाम अंतिम समय में हटा दिया गया। सुनार के खिलाफ कोर्ट से दो अलग-अलग मामलों में वारंट जारी होने के बाद उनका नाम वापस ले लिया गया। गणपति लाल श्रेष्ठ ने संस्कृति तथा पर्यटन मंत्रालय की जगह अंतिम समय में भूमि सुधार मंत्रालय दिए जाने के कारण शपथ लेने से इंकार कर दिया।