आसियान सम्मेलन में मलेशिया जा रहे ट्रंप की अल-उदीद एयरबेस पर कतर के अमीर के साथ मुलाकात

Share

व्हाइट हाउस ने एक्स पोस्ट साझा करते हुए इस मुलाकात की तस्वीरें और ब्यौरा जारी कर बताया है कि मलेशिया जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का विमान अल-उदीद एयर बेस पर ईंधन भरने के लिए रुका था। जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने ट्रंप का गर्मजोशी भरा स्वागत किया।

एयर फोर्स वन विमान में हुई बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि “हमने मिलकर जो काम किया है, वह ऐतिहासिक है- मध्य पूर्व में अब असली शांति आई है। ऐसी शांति पहले कभी नहीं देखी गई।”

गाजा में हमास के साथ हुए संघर्ष विराम को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने भरोसा जताया है कि यह दीर्घकालिक होगा और हमास ने जो वादा किया है वह उसपर कायम रहेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो ट्रंप ने कहा कि हमास को ऐसी परेशानी झेलनी पड़ेगी जिसे वह संभाल नहीं पाएगा।