कार्यक्रम की शुरुआत परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और गुरु वंदना से हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पारंपरिक मिथिला रीति से साल और पाग पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में इंटक के वरिष्ठ नेता राकेशेश्वर पांडे, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, जमशेदपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ उमेश खान, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, शिव शंकर सिंह, परविंदर सिंह, संपादक बृजभूषण सिंह, पत्रकार राघवेंद्र शर्मा, पत्रकार अंजनी पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष मानस कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन सरोज कुमार झा ने किया।
कैलेंडर विमोचन समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्य पूर्व अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, पूर्व सचिव दिगंबर झा, वर्तमान कमेटी के सदाशिव झा, कुमुद खान, चंदन झा, रमन चौधरी, विपिन मिश्रा, अशोक मिश्रा, निर्मल खान, प्रमोद मिश्र, संजय नारायण खान सहित अन्य मौजूद थे।