जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के माध्यम से जिले के कटिहार सदर, कोढ़ा, बरारी, प्राणपुर, बलरामपुर, बरसोई, आजमनगर, मनिहारी, मनसाही, फलका, इत्यादि प्रखंड के पंचायतों में ऑगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता शपथ एवं रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका कटिहार के माध्यम से कटिहार जिले के समेली, बलरामपुर, कोढ़ा, फलका, बरारी इत्यादि प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जीविका महिला संगठन के माध्यम से मतदाता शपथ, रंगोली, मेंहदी कार्यक्रम, पैदल मार्च का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मताधिकार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गयी। उल्लेखनीय है कि इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य है मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि करते हुए अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।