पुलिस ने जुआ खेलते 9 लोगों को किया गिरफ्तार

Share

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कोर्रा थाना क्षेत्र के विकासनगर में कुछ लोग अवैध जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर नौ जुआरियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों में अभय कुमार, अंशु राज, विष्णु नारायण, सुधांशु राज, विवेक महतो, शेखर कुमार, दिलीप कुमार, ऋषि कुमार और राम प्रवेश कुमार शामिल हैं। सभी हजारीबाग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कोर्रा थाना कांड संख्या 190/25, दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।