केंद्रीय खेल मंत्री करेंगे ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल’ के 45वें संस्करण का नेतृत्व, देशभर के 50 हजार से अधिक जिम होंगे शामिल

Share

इस बार ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल’ कार्यक्रम को देशभर के प्रमुख जिम चेन जैसे कल्ट फिट, फिटस्पायर, गोल्ड जिम, फिटनेस फर्स्ट आदि के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें 50,000 से अधिक प्रतिभागी 6000+ स्थानों से हिस्सा लेंगे। राजधानी दिल्ली में यह आयोजन प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा, जहां खेल मंत्री के साथ देश के जाने-माने खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

डॉ. मांडविया ने दिसंबर 2024 में ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल’ अभियान की शुरुआत की थी, जो अब ‘पॉल्यूशन का सॉल्यूशन’ और ‘फाइट अगेंस्ट ओबेसिटी’ जैसे दोहरे संदेशों के साथ एक राष्ट्रीय जन आंदोलन का रूप ले चुका है। यह अभियान ‘गर्व से स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत की ओर’ का संदेश भी देता है।

डॉ. मांडविया ने कहा, “यह देखकर गर्व होता है कि ‘संडेज ऑन साइकिल’ अब एक जन आंदोलन बन चुका है। स्वस्थ एवं फिट नागरिक ही समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र की नींव होते हैं। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के माध्यम से हम लोगों में यह जागरूकता लाना चाहते हैं कि वे रोज़ाना ‘आधा घंटा रोज़, फिटनेस का डोज़’ अपने स्वास्थ्य के लिए जरूर दें। साइकिल चलाना फिट रहने का सबसे अच्छा तरीका है और मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि हर रविवार साइकिल चलाएं और खुद को फिट रखें।”

यह कार्यक्रम खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, योगासन भारत और माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह साइक्लिंग ड्राइव देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों, साई रीजनल सेंटर्स, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, साई ट्रेनिंग सेंटर्स , खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र, खेलो इंडिया सेंटर्स और नमो फिट इंडिया साइक्लिंग क्लब्स में एक साथ आयोजित होगी।