बिहार आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यम (जैसे ‘बुजुर्गों से संवाद’ और ‘रन फॉर बिहार यूनिटी’) के जरिए पार्टी के अभियान की दिशा तय कर दी थी, जिसका मुख्य केंद्र बिंदु विकास, विरासत और एकता रहा। प्रधानमंत्री मोदी अपने अभियान की शुरुआत के लिए समस्तीपुर जिले में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव ‘कर्पूरी ग्राम’ को चुना है। कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह कदम प्रतीकात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से सामाजिक न्याय के एजेंडे पर जोर देने और विपक्षी महागठबंधन के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने की एक सोची-समझी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाएं
समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम के बाद, प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर जिले के दुधपुरा और बेगूसराय में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन रैलियों का उद्देश्य मिथिलांचल और बेगूसराय के औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में माहौल मजबूत करना है।
शहर से सटे दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान में होने वाली यह जनसभा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राजग का एक बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने जिले के वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर सभा स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था को कई परतों में विभाजित किया गया है।
करीब चार दर्जन वरीय अधिकारी, जिनमें आईएएस और आईपीएस रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं, समस्तीपुर में विशेष रूप से तैनात किए गए हैं। साथ ही सैकड़ों जवान और केंद्रीय अर्धसैनिक बल सुरक्षा में मोर्चा संभालेंगे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए दुधपुरा मैदान के पास और जीकेपीडी कॉलेज परिसर में अस्थायी रूप से तीन हेलिपैड बनाए गए हैं। इनमें से एक हेलिपैड पर प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरेगा, जबकि बाकी दो हेलिपैड एसपीजी और अन्य सुरक्षा बलों के विमानों के लिए आरक्षित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले कर्पूरीग्राम पहुंचेंगे। वहां वे जननायक कर्पूरी ठाकुर की झोपड़ी का अवलोकन करेंगे और स्मृति भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दुधपुरा सभा स्थल पहुंचेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए समस्तीपुर के साथ-साथ दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और खगड़िया जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की विशेष इकाइयाँ भी निगरानी में रहेंगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भाजपा, जदयू और राजग के सहयोगी दलों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता दुधपुरा मैदान को सजाने-संवारने और अधिक से अधिक लोगों को सभा में लाने में जुटे हैं।
अमित शाह की सिवान और बक्सर में जनसभा
दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सिवान और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एक ही दिन में पार्टी के दो शीर्ष नेताओं की ओर से चार प्रमुख क्षेत्रों में रैलियां आयोजित करना यह दर्शाता है कि भाजपा इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है और किसी भी क्षेत्र को नजरअंदाज नहीं करना चाहती।