– अभिभावकों का स्कूल पर हंगामा, दी तहरीर
गाजियाबाद :- दो महीने की फीस और वार्षिक चार्ज न देने पर गोविंदपुरम में स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर कर दिया गया। इससे गुस्साए अभिभावकों ने जहां स्कूल के बाहर हंगामा किया, वहीं कार्रवाई के लिए कविनगर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल द्वारा लगातार फीस और वार्षिक चार्ज देने का दबाव लगातार बनाया जा रहा था। ऐसा न होने पर बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर कर दिया गया है। ऐसा होने से उनके बच्चों का भविष्य अधर में जा सकता है।
अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को दोबारा से ऑनलाइन क्लास से जोड़ा जाए। इसके साथ ही स्कूल संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस का कहना है कि स्कूल द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर कर दिया गया है। इस संबंध में बच्चों के अभिभावकों द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। स्कूल संचालक से बातचीत कर बीच का रास्ता निकाल कर मामले का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।