मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शेष अधिकांश भागों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि आगामी दिनों में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दाे डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लगभग सभी शहरों में मौसम साफ रहा। जयपुर, सीकर और अलवर के आसपास कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रहे।
दोपहर से लेकर देर शाम तक हल्की धुंध की स्थिति बनी रही। यही हाल बीकानेर संभाग के जिलों श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में भी देखने को मिला। 21 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश के बाद बुधवार को आसमान पूरी तरह साफ रहा। बादल नहीं छाने से रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ गई।
प्रदेश के कई हिस्सों में दिन के समय भी हल्की ठंडक महसूस की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
प्रतापगढ़, झुंझुनूं और उदयपुर में अधिकतम तापमान 31. 8 डिग्री सेल्सियस रहा। 25 अक्टूबर से सक्रिय होने वाले सिस्टम के कारण दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बादल छा सकते हैं। वहीं उत्तरी व पश्चिमी जिलों में फिलहाल मौसम साफ रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने कहा कि रात के तापमान में गिरावट के चलते सुबह और देर शाम हल्की ठंड का असर बढ़ेगा।