जबलपुर : स्‍मार्ट मीटर से घर में लगी आग, दो लाख का नुकसान

Share

घटना को लेकर पीड़ित शुभम सोनी ने बताया कि कुछ समय पूर्व बिजली कंपनी वाले नया स्मार्ट मीटर लगाकर गये थे, जिसमें बुधवार अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने इसकी सूचना बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड वाले नहीं आए। वहीं बिजली कंपनी के कर्मचारी छह घण्टे बाद पहुंचे। बढ़ती आग को घर के सदस्यों ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया, लेकिन तब तक एक मोटर साईकिल सहित लगभग 2 लाख मूल्य का अन्य सामान जल गया।