पटाखा जला रहे युवकों पर बुजुर्ग ने फेंका तेजाब

Share

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में बीती रात दीपावली पर सौरभ, राहुल व दीपक उम्र 17 व 18 वर्ष पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान गांव के ही गोर्वधन उम्र 60 वर्ष का पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में गोवर्धन ने तीनों युवको पर तेजाब फेंक दिया। जिस कारण से सौरभ बुरी तरह झुलस गया, जबकि दोनों युवक आंशिक रूप से झुलस गए। तेजाब फेंकने की घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गोर्वधन की जमकर पिटायी कर दी। पिटायी के कारण बुजुर्ग अधमरा हो गया। युवकों के परिजन अधमरी हालत में गोर्वधन को पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गोर्वधन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे सौरभ का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बताते हैं कि जिस समय गोवर्धन ने तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया वह नशे की हालत में था।

भिक्कमपुर चौकी इंजार्च वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि युवकों पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आयी थी। घटना के बाद आरोपित की लोगों ने पिटायी की, जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।