थानाधिकारी दीपक त्यागी ने बताया कि प्रयास संस्था के समन्वयक सईद खान ने 20 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भट्टा बस्ती क्षेत्र के कब्रिस्तान में कुछ बच्चे बदहवास और भयभीत अवस्था में हैं। मौके पर पहुंचने पर बच्चों को दयनीय हालत में पाया गया। पुलिस ने बच्चों से बात की और उनकी शिकायत के आधार पर समसाद मिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बच्चे उस कारखाने का स्थान नहीं बता सके जहां उन्हें रखा गया था। पुलिस बच्चों के बयान के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।