ग्वालियरः जिले की गौ-शालाओं में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया गोवर्धन पूजा उत्सव

Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से आयोजित हुए गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा उत्सव ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा स्थापित प्रकृति संरक्षण एवं समाज कल्याण के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया। गोवर्धन पूजा के माध्यम से गौ-सेवा, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित इस आयोजन ने समूचे जिले में धार्मिक एवं सामाजिक उत्साह का वातावरण निर्मित किया है।

विधायक मोहन सिंह राठौर ने विकासखंड घाटीगांव के अंतर्गत सिरसा स्थित देवनारायण गौशाला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के साथ गौ-पूजन एवं गोवर्धन की पूजा-अर्चना की। इसी क्रम में पवा बरई गौशाला, झिरनेश्वर गौशाला, बांके बिहारी गौशाला उम्मेदगढ़, दौरार गौशाला, जनकपुर गौशाला, लखनौती गौशाला, बंधौली गौशाला, बाजना गौशाला भितरवार, धूमेश्वर गौशाला भितरवार तथा श्रीकृष्ण गौशाला जुझारपुर सहित जिले की अन्य गौशालाओं में भी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ उत्सव मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा गौशाला प्रबंधन, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगणों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से जिले की गौशालाओं में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा उत्सव का आयोजन कराया गया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने दीपावली की रात किया 132 केव्हीजी आईएस सब-स्टेशन फूलबाग का औचक निरीक्षण

इधर, मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दीपावली की रात्रि में इसी वर्ष प्रारंभ हुए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के 132 के.व्ही. जी आई एस सब-स्टेशन, फूलबाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री तोमर ने प्रदेश के चौथे जी आई एस सब-स्टेशन से संचालित 33 के.व्ही. फीडरों की ट्रिपिंग स्थिति एवं उन पर लोड की जानकारी प्राप्त की। साथ ही अधिकारियों से ग्वालियर समेत प्रदेश में अन्य स्थानों पर विद्युत आपूर्ति की स्थिति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि दीपावली पर्व के दौरान पूरे प्रदेश मे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मंत्री तोमर ने प्रदेशभर में 24×7 विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में संलग्न विद्युत कंपनियों के सभी कार्मिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनकी सेवा भावना और कार्यनिष्ठा की सराहना की।