बीजापुर में माओवादी घटना में बलि‍दान हुए आठ जवान सहित 191 जवानों काे अर्पित की गई श्रद्धांजलि‍

Share

21 अक्टूबर 2025 को पुलिस स्मृति दिवस पर (1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक) सम्पूर्ण भारत मे सशस्त्र एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान जिन्होने आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में अपने प्राण न्यौछावर किये है, उन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि‍ दी जाती है। उक्त अवधि में कुल 191 जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किये, छत्तीसगढ से 16 जवान शहीद हुये। जिला बीजापुर में माओवादी घटना में एसटीएफ-1, छसबल 1,केरिपु बल -2 एवं जिला बल-4 कुल 8 जवान बलि‍दान हुये।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा शहीद जवानों की नामावाली का वाचन किया गया, नामावली के वाचन उपरान्त बलिदानी जवानाें की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। सलामी उपरान्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/ कर्मचरियों एवं शहीद परिवार द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण कर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजली दी गई। बलिदानी परिवार को उनके स्वत्वों के भुगतान के सबंध में जानकारी लिये एवं विश्वास दिलाये की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपनी समस्याओं से अवगत करावे, आपकी समस्याओं के निराकरण हेतु हरसंभव प्रयास किया जायेगा।

बलिदानी परिजनों के बच्चों को छात्रवृति हेतु शासन के योजनाओं के लाभ हेतु सबंधित लिपिक को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र शिक्षा विभाग को भरकर भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग, अर्द्धसैनिक बल, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। जिला बीजापुर अन्तर्गत थाना क्षेत्र में निवासरत बलिदानी जवानों ने जिन स्कूलो में अपनी शिक्षा ग्रहण किये है, उन स्कूलों में भी बलिदानी जवानाें को श्रद्धांजली अर्पित की गई।