एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार पर यह पाया गया कि तस्करी के इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर की गई। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 3 मई 2025 को नांकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर HP 38 जे-1001 में सवार गुरप्रीत सिह पुत्र अवतार सिंह निवासी जुगियाल तहसील शाहपुरकंडी जिला पठानकोट (पंजाब) व रोहित पुत्र सरदारी लाल निवासी सुतलाहड़ डाकखाना पंजाहड़ा तहसील नूरपुर जिला कांगडा के कब्जे से 1 किलो 122 ग्राम चरस बरामद करने मे सफलता प्राप्त की थी। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफतार करके उनके खिलाफ थाना ज्वाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की आगामी जांच में घटनाक्रम के अगले दिन यानी 4 मई 2025 को गांव सुतराहड़ में छापामारी करके एक अन्य आरोपी पारस पुत्र चमन लाल निवासी सुतराहड़ तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई थी। वहीं अब इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।