Ghaziabad : शिक्षक और कांस्टेबल के खाते से उड़ाई 27 हजार रुपए की नकदी

Share

– साइबर अपराधियों का आतंक लगातार जारी, पुलिस विफल

गाजियाबाद :- साइबर अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बैंक में जमा खून पसीने की कमाई को साइबर अपराधी निकाल कर मौज उड़ा रहे हैं। जिन पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। इसी क्रम में साइबर अपराधियों ने शिक्षक और कांस्टेबल को निशाना बनाया है। दोनों के खातों से 27 हजार रुपए की नकदी उड़ा ली है। दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।

सेक्टर 11 विजय नगर में रहने वाले अनिल सिंह शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उनका खाता प्रताप विहार में स्थित एसबीआई बैंक में है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से एटीएम द्वारा फरीदाबाद से 17 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला।इसके बाद मामले की जानकारी संबंधित बैंक और पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा थाना कविनगर क्षेत्र के महेन्द्र एनक्लेव शास्त्री नगर में रहने वाले वीरेश्वर सिंह विजय नगर थाने में हेड कांस्टेबल हैं। उन्होंने बताया कि उनका खाता राजनगर में स्थित स्टेट बैंक में है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 10 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। खाते से नकदी निकलने का पता तब चला जब वह गाड़ी की किस्त जमा करने के लिए पहुंचे। उसके बाद मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी गई। कोतवाल नागेंद्र चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।