गाजियाबाद (NNI Live) :- थाना विजयनगर क्षेत्र के भूड़ भारत नगर में रिहायशी इलाके में करीब एक माह पूर्व मंदिर और गुरुद्वारे के निकट खोले गए ठेके का लगातार विरोध कर रहे लोगों की मेहनत रंग लाई है। जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली से आख्या लेने के बाद एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह ने डीएम के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की है। जिसमें कहा गया है कि ठेके को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। ऐसा न होने पर कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।रिपोर्ट पर अंतिम फैसला अब डीएम अजय शंकर पांडे को लेना है। उधर एडीएम सिटी की रिपोर्ट के बाद धरनारत लोगों में खुशी की लहर है।
बता दें कि 5 सितंबर को भूड़ भारत नगर में रिहायशी इलाके में मंदिर और गुरुद्वारे से कुछ ही दूरी पर इंग्लिश शराब का ठेका खुला था। जिसका लोग पहले ही दिन से लगातार विरोध करते हुए आ रहे हैं। महिलाएं पहले ही दिन से ठेके के बाहर टेंट लगाकर लगातार धरना प्रदर्शन करती हुई आ रही है। माहौल खराब होते देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया था। एसडीएम सिटी ने जिला आबकारी अधिकारी से ठेके के संबंध में आख्या मांगी थी। आख्या मिलने के बाद एडीएम सिटी ने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में ही डीएम के आदेश के बाद ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। उधर रिपोर्ट से ठेका विरोध कर रहे लोगों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि एक बार फिर सच्चाई की जीत हुई है।