पुलिस-अपराधी मुठभेड़ के बाद कुख्यात सिकंदर सहनी गिरफ्तार

Share

पूर्वी चंपारण,20 अक्टूबर।जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी वांछित अपराधी सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी को गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद जब पुलिस ने उक्त अपराधी की घेराबंदी करने की कोशिश की तो अपराधियो ने पुलिस पर गोली चला दी,जिसके बाद पुलिस की जबाबी कारवाई में अपराधी सिकंदर के पैर में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया,जहां से उसे एसकेएमएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।

पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र बनरझूला भगवानपुर निवासी सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी, पिता राजेंद्र सहनी का लंबा अपराधिक इतिहास है।

इसके उपर पूर्वी चपारण जिले के साथ ही बिहार के कई जिलो में हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही इसके उपर देश के अन्य राज्यो में भी मामले दर्ज है।

मोतिहारी पुलिस ने बीते जून माह में इसके उपर 25,000 का इनाम भी घोषित किया था।पुलिस ने इसके पास से 01 देशी पिस्टल, 02 खोखा, 02 जिंदा कारतूस और 01 अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है।

मुठभेड़ के दौरान उसके एक अन्य साथी फरार हो गये,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।छापामारी दल में पकड़ीदयाल डीएसपी चंदन कुमार,राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ,एसआई अभिषेक कुमार उपाध्याय,एसआई चंदन कुमार, एसटीएफ टीम व सशस्त्र बल शामिल रहे।