किसान का शव पेड़ से झूलता मिला, दो दिन से थे लापता

Share

पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र में एक किसान की रहस्यमय मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जाल्ला गांव निवासी 63 वर्षीय किसान कंठीराम महतो का शव सोमवार सुबह लच्छीपुर पंचायत के चाड़रीकल गांव के पास जंगल में पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार, कंठीराम महतो दो दिन पहले अपने घर से खेत जाने के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने काफी खोजबीन की और सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से सूचना प्रसारित की, मगर सफलता नहीं मिली। रविवार की शाम एक चरवाहे ने जंगल के पास एक पेड़ पर किसी व्यक्ति को लटका हुआ देखा और इसकी जानकारी गांव में दी।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने और शव के करीब 20 फीट की ऊंचाई पर होने के कारण पुष्टि नहीं हो सकी। सोमवार सुबह पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खुदकुशी का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।