कोरोना पॉजिटिव महिला ने संदिग्ध हालत में खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

Share

Ghaziabad/मसूरी :- मिसल गढ़ी के आकाश में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने जहर खा लिया । जिसकी इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत का मामला सामने आया है। कोविड जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को किया सुपुर्द।

दरअसल मामला डसना देहात के आकाश नगर कॉलोनी निवासी (28)रीना चौहान पत्नी सचिन ने बीती रात्रि घर मे रखे जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत गम्भीर हो गई जिसे आनन फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के पति सचिन  ने बताया कि पत्नी ने दर्द की दूसरी कोई दवाई समझकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत गम्भीर हो गई। पत्नी रीना चौहान (28) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। मृतक महिला के भाई का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर अन्यत्र कहीं भर्ती कराने के लिए कहने लगे। इस बीच लगभग डेढ़ घंटा गुजर गया। महिला की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई।

एसएचओ राघवेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक महिला के मयके पक्ष के स्वजन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं चाहते। शव का पोस्टमार्टम करा कर महिला के परीजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों के अनुसार उन्होंने लिख कर दिया है कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। मृतक महिला के भाई के सामने ही हिंडन पर मृतक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। यहां डॉक्टरों और पुलिस की लापरवाही सामने आई है जब एक मृतक महिला का कोविड-19 पॉजिटिव आया है, तो पुलिस को डॉक्टर को सूचना देनी चाहिए थी। जिससे कि सावधानी और एहतियात बरती जा सके। बहरहाल महिला के शव का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है।