इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, त्रिपुरा विधायक सुशांत देव, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जदयू महानगर अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा सहित कई एनडीए नेता उपस्थित रहे। यात्रा गुलाबबाग से शुरू होकर सोनौली चौक, कटिहार मोड़, लाइन बाजार, गिरजा चौक, आस्था मंदिर होते हुए जिला स्कूल मैदान पहुंची, जहां यह एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गई।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरोज पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार में विकास की नई दिशा बनी है। उन्होंने कहा कि विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया में जनसेवा और विकास की मिसाल कायम की है, इसलिए जनता उन्हें तीसरी बार आशीर्वाद देने को तैयार है।
सभा में एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका ने कहा कि यह नामांकन सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूर्णिया की जनता, किसान, व्यापारी, श्रमिक, युवा और महिला शक्ति का नामांकन है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने पूर्णिया में शांति, सुरक्षा और भाईचारे का माहौल बनाया और किसी भी तरह की ठेकेदारी या चंदा प्रथा को बढ़ावा नहीं दिया। सभा में संत मुरारी बाबा, आचार्य जितेंद्र बाबा और गुरुद्वारा के गणपति हरविंदर सिंह ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। पूरे कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं की भारी उपस्थिति रही और वातावरण “अबकी बार कमल खिलाने की तैयारी पूरी है” के नारों से गूंज उठा।