राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य लेफ्टीनेंट कर्नल अमित शर्मा ने बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर किया जबकि दूसरा स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल रहा। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु रहा। क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल रहा। शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर आयोजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर रहा। द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर, तृतीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल, चतुर्थ स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु और अंतिम पांचवें स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेलगांव रहा।
पेंटागुलर मीट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल यस मोर “सेना मेडल” ने छात्रों का आहवान किया है कि आप अनुशासित जीवन जी कर ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आपको सेना में अधिकारी बनना है। यही देश की सच्ची सेवा है। पुरस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि कर्नल अरविंद नौटियाल रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टीनेंट कर्नल अमित शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया।