कोरबा में धूमधाम से मनाई जाएगी भगवान धनवंतरी जयंती, महापौर संजू देवी राजपूत होंगी मुख्य अतिथि

Share

इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. उदय शर्मा करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नमामी हसदेव सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर पांडे रहेंगे।

धनवंतरी जयंती का यह आयोजन आयुष मेडिकल एसोसिएशन, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, शिव औषधालय एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। समारोह का उद्देश्य विश्व कल्याण, आरोग्य संवर्धन एवं धन-संपदा की वृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना करना है।

धार्मिक विधि-विधान के साथ भगवान श्री धनवंतरी जी का षोडशोपचार पूजन और सामूहिक आरती संपन्न की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि समारोह में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक एवं राज्यपाल से पुरस्कृत पंडित शिवराज शर्मा, “एक शाम शहीदों के नाम” के लिए प्रसिद्ध गायक डॉ. रवि शराफ तथा संदीप शर्मा अपनी सुमधुर आवाज में भजन और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देंगे।

डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने समस्त चिकित्सकों, आयुर्वेद मनीषियों, धर्मावलंबियों, आयुर्वेद प्रेमियों तथा नगर के नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान धनवंतरी के पूजन-अर्चन में सहभागी बनने और “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” की भावना को साकार करने की अपील की है।