गंगा स्नान के दौरान 15 वर्षीय बच्ची डूबी, खोजबीन जारी

Share

वह सुल्तानगंज के घाट रोड निवासी राजेश साह और कंचन देवी के यहां मौसा मौसी के घर आई थी और नानी निर्मला देवी व अन्य बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए नमामि गंगे घाट पहुंची थी।

इसी दौरान पैर फिसलने से एक बच्ची गहरे पानी में चली गई और वह डूबने लगी। अपनी छोटी बहन को डूबते देख बड़ी बहन अंकिता उसे बचाने गई। उसने छोटी बहन को तो बचा लिया लेकिन अंकिता डूब गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने सुलतानगंज पुलिस को दिया।

मौके पर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और परिजन से घटना की जानकारी लेते हुए तुरंत एसडीआरएफ टीम को बुलाकर खोजबीन शुरू करवाया। हालांकि अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। खोजबीन जारी है।

अंकित का माता-पिता पटना में किराए के घर पर रहते हैं और चार भाई बहनों में यह दूसरे नंबर पर थी। वह छठी कक्षा में पढ़ती थी। 10 दिन पूर्व अपनी नानी के साथ राजेश साह और कंचन देवी मौसी मौसी के घर आई थी। आज सुबह नानी और पांच बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए गई थी।