अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) ने बुधवार को बताया कि बीती देर रात मंगलवार को करौर मुंगरा रोड के पास सेमरी पुलिया अंडरपास पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस कार्यवाही में आजमगढ़ निवासी आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम, कविनाश उर्फ करिया पुलिस की गोली लगने से घायल हाे गए। जबकि उनके दो साथी नूर आलम और मुदस्सिर को गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।