आगरमालवाः केंद्रीय दल द्वारा जिले में कैच द रेन कार्यों का निरीक्षण

Share

दल की नोडल अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव, आगरमालवा जिला पंचायत की सीईओ नंदा भलावे कुशरे एवं केंद्रीय दल के तकनीकी विंग के के एल प्रदीप द्वारा आगरमालवा जनपद की ग्राम पंचायत दाबड़िया, नरवल, सालरी में मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों डगवेल रिचार्ज, तालाब जीर्णोद्धार, सामुदायिक पोषण वाटिका आदि कार्यो का अवलोकन किया गया, साथ ही नगरीय निकाय के रत्नसागर (रातोड़िया) तालाब, मोतीसागर (बड़ा) तालाब एवं केवीके में स्थापित जल शक्ति केंद्र का पर्यवेक्षण भी किया। पर्यवेक्षण के समय जिले से ईई आरईएस अशोक पाटीदार, मनरेगा परियोजना अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा, डीडीए विजय चौरसिया, सहायक यंत्री फैजान अहमद खान, उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

भ्रमण के दौरान दल नोडल गरिमा श्रीवास्तव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद सीईओ एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु कैच द रैन कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में हुए सभी कार्य राजस्व रिकॉर्ड में अनिवार्य दर्ज हो। जनभागीदारी से पौधारोपण, जल संरक्षण के कार्य अधिकाधिक किए जाए। नागरिकों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के तहत हुए कार्यों को संबंधित पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। बैठक में जनपदवार कैच द रैन के तहत हुए कार्यों की जानकारी दल को दी गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे भी उपस्थित रही।