पूरी दुनिया में हिन्दू संस्कृति की पहचान हमारे त्याग ओर कर्तव्यों के निर्वाहन से: अशोक तिवारी

Share

उन्होंने कहा​ कि आज दुनिया की इस महानतम संस्कृति को नष्ट करने के कुत्सित प्रयास हो रहे हैं, जहां एक ओर हम पूरी दुनिया में अपनी श्रेष्ठ संस्कृति की पहचान बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्र विरोधी ताकते हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही है। हमें उन शक्तियों को पहचान कर अपने अस्तित्व के लिए धार्मिक दायित्व को निर्वहन की जिम्मेदारी लेनी है। युवा संत को ही आगे समाज का मार्गदर्शन करना है। हम समाज में जाएंगे हिंदू समाज को एक करें करने के लिए समाज में अनेक कार्यक्रम आयोजित करेंगे संतों ने अपने समय में 15 दिन निकाल कर धर्मांतरण, गौ हत्या नागरिक कर्तव्यों के पालन पर्यावरण एवं सामाजिक समरसता संयुक्त परिवार एवं संस्कारों की चर्चा समाज में करेंगे, जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से पूज्य संत अनेक गोष्ठियों का आयोजन, प्रवचन का आयोजन जैसे जागरण के कार्यक्रम तैयार किए हैं।

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद ने कहा कि अब इस पवित्र धरती पर धर्मांतरण को, गौ हत्या पर पूर्ण रोक,हिंदू समाज के मंदिरों को सरकार के अधिग्रहण से मुक्त किया जाए। इसके लिए संत समाज अपनी कार्य योजना बनाकर व्यापक जागरण के कार्यक्रम करेगा। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम चल रहा है जिन कार्यक्रमों के माध्यम से संत समाज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर गौ हत्या,धर्मांतरण,सामाजिक समरसता के विषय को समाज में रखेगा। संतों ने व्यापक जन जागरण की कार्य योजना बनाई है। राष्ट्र विरोधी शक्तियों, धर्म विरोधी शक्तियों, संस्कृति विरोधी शक्तियों को संत समाज आदिकाल से जवाब देता आया है समय आ गया है कि धार्मिक राष्ट्र के पवित्र धरती पर गौ माता का रक्त नहीं गिरेगा। लोभ और लालच से कोई हिंदू समाज को विघटित नहीं कर पाएगा धर्मांतरण पूर्ण रूप से बंद होगा। वहीं स्वामी जीतेन्द्रानंद ने कहा कि संत समाज जो अपने पूर्वज हमसे दूर हो गए हैं बिछड़ गए हैं उन पुरखों के घर वापसी का भी कार्यक्रम संत समाज व्यापक स्तर पर चलाएगा। हिंदू जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना अभावग्रस्त क्षेत्रों में कथा के कार्यक्रम वेद और संस्कृति का प्रचार प्रसार संतों की जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय बिंदुओं स्वाभिमान के विषय पर भी संत समाज का मार्गदर्शन करेगा। संस्कृति त्यौहार आदर्श महापुरुषों पर भी समाज में अनेक कार्यक्रम संत समाज द्वारा चलाए जाएंगे और हिंदू समाज को राष्ट्रभक्तों को अपने गौरवशाली इतिहास का बोध कराया जाएगा। यह संकल्प लेकर सभी संत युवा संत चिंतन शिविर से अपनी-अपनी धर्म स्थान को जा रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से स्वामी कृष्णानंद, महंत लवकुश दास, महंत लाल बाबा, रमन पुरी ने अपनी विषय रखें जिसमें प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी केंद्रीय सह मंत्री हरिशंकर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री लखनऊ क्षेत्र गजेंद्र,क्षेत्र धर्माचार्य संपर्क प्रमुख जितेंद्र ,प्रांत संगठन मंत्री नितिन , प्रांत धर्माचार्य संपन्न प्रमुख आद्या शंकर, ओमाआनंद,वीरेंद्र मणि,भूपेंद्र प्रताप,योगेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।