नाेएडा सड़क हादसे में पैदल जा रही महिला की मौत

Share

थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को रीना देवी (35) पत्नी संजय पासवान निवासी तुगलपुर डोमिनोज गोल चक्कर अल्फा -वन से परी चौक की ओर पैदल जा रही थी। तभी एक बाइक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।