आचार्यों ने अभिभावकों को यह भी बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। वहीं, अभिभावकों ने भी अपने सुझाव एवं विचार साझा किए और बच्चों की शिक्षा में विद्यालय के सहयोग की सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार के संपर्क अभियान का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद को मजबूत करना। साथ ही बच्चों की शिक्षा में पारिवारिक सहयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों की प्रगति पर निरंतर ध्यान दिया जा सके। वही, अभिभावक संपर्क प्रमुख भोला नाथ घोष ने बताया की जिन क्षेत्रों से अपने विद्यालय में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। वैसे सभी क्षेत्रों का योजना बाद तरीके से दौरा किया जाएगा।
इस अभियान में आचार्य भोलानाथ घोष, दिनेश महतो, श्रीकांत द्विवेदी, अमित बर्मन, शैलेंद्र कुमार सिंह, बबीता कुमारी, अंजू कुमारी, बबीता रानी, उत्तम कुमार, शालू कुमारी सहित अन्य शामिल थे।