पानीपत की फैक्ट्री में मिला कर्मचारी का शव

Share

प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। टीम ने फैक्ट्री परिसर के कई बिंदुओं से सैंपल लेकर जांच की। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक युवक के सिर और चेहरे पर चोट लगी हुई थी। इससे प्रतीत होता है कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को सपोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचवाया। फैक्ट्री कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री में अरुण को काफी देर तक नहीं देखा तो तलाश शुरू की, तभी उसका शव फैक्ट्री के अंदर मिला।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, हालांकि अभी वह पानीपत नहीं पहुंचे हैं। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।